मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: मनेन्द्रगढ़ विकासखंड के बेलबहरा हायर सेकेंडरी स्कूल में आसमानी बिजली गिरने से बड़ा हादसा टल गया. गनीमत रही कि घटना में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ और सभी छात्र और शिक्षक सुरक्षित बच गए. आसमानी बिजली गिरने से स्कूल भवन और पास से गुजर रही 11 केवी लाइन क्षतिग्रस्त हो गई. घटना के समय कक्षाओं में बच्चे मौजूद थे, लेकिन उन्हें तुरंत सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया.
बिजली गिरने से मची अफरा तफरी: स्कूल कर्मचारियों ने बिजली विभाग को सूचना दी, जिसके बाद विद्युत लाइन को बंद कराया गया और आग पर काबू पाया गया. स्कूल के शिक्षकों और छात्रों ने मांग की है कि 11 केवी लाइन को स्कूल परिसर से हटाया जाए या भूमिगत किया जाए, क्योंकि यह लगातार खतरा बना हुआ रहता है. ग्रामीणों ने भी कहा है कि यह पहली बार नहीं है जब स्कूल के पास से गुजर रही हाई वोल्टेज लाइन चिंता का कारण बनी हो. छात्रों के परिजनों का भी कहना है कि यदि समय रहते विभाग ध्यान नहीं देगा तो भविष्य में बड़ा हादसा हो सकता है.
बिजली विभाग से मांग: स्कूल प्रशासन और स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग से मांग की है कि, स्कूल की सुरक्षा को देखते हुए जल्द से जल्द आवश्यक कदम उठाए जाएं. लोगों का कहना है कि इस घटना ने स्कूलों में विद्युत सुरक्षा की आवश्यकता को लेकर आगाह किया है और विभाग को इस दिशा में ठोस कदम उठाने की की जरुरत है.