कोरबा: कटघोरा में प्रेमी जोड़े के भागने और कथित लव जिहाद से उपजे विवाद के बाद यूपी से भाड़े के शूटर बुलाकर गोली चलवाई गई. शनिवार को गोलीकांड के मास्टरमाइंड शक्ति को पुलिस ने रायपुर से पकड़ा. बीते बुधवार की रात हुए गोलीकांड के बाद से आरोपी शक्ति फरार था. जिसे अब गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले में अब तक पुलिस ने कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

कोरबा गोलीकांड का मास्टरमाइंड गिरफ्तार: गोलीकांड का मास्टरमाइंड शक्ति और उसके सहयोगी बबलू से पूछताछ की जा रही है. जिससे और भी खुलासे होने की उम्मीद है. इस वारदात में और लोगों के नाम भी शामिल सकते हैं. शक्ति कोरबा जिले के बीजेपी के कोसाबाड़ी मंडल में पदाधिकारी है. जिसके सोशल मीडिया अकाउंट में लॉरेंस बिश्नोई की वीडियो अपलोड है. शक्ति के पकड़े जाने के बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने अपने सोशल मीडिया पर कोरबा के विधायक और कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन के साथ शक्ति की तस्वीर साझा की है. पोस्ट में लिखा है कि अब यह स्पष्ट है कि भाजपा अपराधियों को संरक्षण दे रही है.
रायपुर से पकड़ा गया शक्ति: गोलीकांड की घटना के बाद से ही पुलिस शक्ति को तलाश रही थी. पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस वारदात को अंजाम देने के बाद शक्ति मुंबई चला गया था. वहां से लौटकर वापस रायपुर आया और यही से पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद उसे गिरफ्तार किया. पुलिस ने शक्ति को अपने मुखबिर तंत्र और तकनीक की मदद से गिरफ्तार किया है. शक्ति सिंह उर्फ शक्ति दास के साथ उसके सहयोगी बबलू को भी गिरफ्तार किया गया है. इनके अलावा गोलीकांड की घटना के बाद यूपी से सुपारी लेकर गोली चलाने वाले दुर्गेश पांडेय को पुलिस ने पहले ही पकड़ लिया है. कोरबा शहर के मानिकपुर थाना क्षेत्र के निवासी हर्ष और आशीष जांगड़े को भी इसी मामले में पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेज दिया था.