मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर:- जिले के चिरमिरी नगर निगम क्षेत्र के छोटा बाजार इलाके में पिछले एक महीने से पीलिया तेजी से फैल रहा है. इलाके के वार्ड नंबर 19, 20, 21, 22 और 23 सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री और कलेक्टर ने दौरा किया.
ज्यादातर मरीज बच्चे, हालत गंभीर: जिला अस्पताल में 35 से ज्यादा मरीज भर्ती हैं, जिनमें से ज्यादातर छोटे बच्चे हैं. कुछ लोग निजी अस्पतालों और घरों में भी इलाज करवा रहे हैं.
दूषित पानी है मुख्य कारण: इलाके में बरसात के मौसम में गंदा और दूषित पानी सप्लाई किया जा रहा है. लोगों का कहना है कि यही पीलिया फैलने का मुख्य कारण है. सफाई की भी कमी बीमारी बढ़ने में मदद कर रही है.
शुद्ध पानी सप्लाई के निर्देश: छोटा बाजार में पीलिया की गंभीर स्थिति को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल और कलेक्टर डी राहुल बैंकट ने क्षेत्र का दौरा किया. उन्होंने पेयजल टंकियों और SECL के फिल्टर प्लांट का निरीक्षण किया और शुद्ध पानी सप्लाई के निर्देश दिए.
घर-घर सर्वे और इलाज कैंप शुरू: स्वास्थ्य विभाग ने घर-घर सर्वे शुरू कर दिया है और प्रभावित वार्डों में मेडिकल कैंप लगाकर मरीजों का इलाज किया जा रहा है. लोगों को स्वच्छता और साफ पानी के महत्व के बारे में भी समझाया जा रहा है.