बलौदाबाजार:- जिले में आयुष्मान भारत योजना के तहत इलाज देने वाले 2 निजी अस्पतालों पर कार्रवाई की गई है. ये एक्शन गंभीर अनियमितताओं की पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने लिया है. आरोग्यम हॉस्पिटल सिमगा और ओमकार हॉस्पिटल बलौदाबाजार का आयुष्मान पंजीयन 3 महीने के लिए निलंबित कर दिया गया है.
कैसे शुरू हुई कार्रवाई: मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी राजेश अवस्थी ने बताया कि दोनों अस्पतालों के खिलाफ कई शिकायतें मिली थीं. इसके बाद विभाग ने टीम बनाकर जांच कराई. जांच में कई गंभीर खामियां सामने आईं. रिपोर्ट मिलने के बाद दोनों अस्पतालों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया, लेकिन इनके जवाब असंतोषजनक पाए गए. इसके बाद पूरी रिपोर्ट राज्य नोडल एजेंसी को भेजी गई, जहां से 3 माह के सस्पेंशन की कार्रवाई का आदेश जारी हुआ.
जांच में क्या मिला?: दोनों अस्पतालों में मौजूद खामियां केवल तकनीकी नहीं थीं, बल्कि मरीजों की सुरक्षा पर सीधा असर डालने वाली थीं. जांच टीम ने जिन बड़ी अनियमितताओं का जिक्र किया है उनमें ये प्रमुख हैं-
अस्पताल के कई स्टाफ की डिग्री, लाइसेंस और ट्रेनिंग का सत्यापन उपलब्ध नहीं था.
अस्पतालों में कई आवश्यक लाइफ-सेविंग उपकरण नहीं मिले, जबकि आयुष्मान योजना के तहत इनका होना जरूरी है.
केस शीट और इलाज रजिस्टर में गड़बड़ी, कई मरीजों के रिकॉर्ड अधूरे मिले, कुछ में इलाज की जानकारी ही नहीं था.
इमरजेंसी रिस्पॉन्स सिस्टम मानक के मुताबिक नहीं पाया गया. आपात स्थिति में तुरंत इलाज की सुविधा उपलब्ध नहीं थी.
दवाइयों और प्रक्रियाओं में गलत एंट्री मिलने से बिलिंग में गड़बड़ी के संकेत मिले.
इसके अलावा सफाई से लेकर बायो-मेडिकल वेस्ट निपटान तक कई मानक पूरे नहीं किए जा रहे थे.

