दुर्ग:- आईआईटी भिलाई में इंजीनियरिंग फर्स्ट ईयर के छात्र की मौत हो गई. पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि छात्र जब खाना खा रहा था, उस दौरान उसे मिर्गी का दौरा आया. मिर्गी के दौरे की वजह से छात्र की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई. उसे आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया. यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
होशंगाबाद का रहने वाला था छात्र: दुर्ग पुलिस को घटना की जानकारी मिली. उसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस ने छात्र के सहपाठियों से पूछताछ और जांच की तो पता चला कि छात्र होशंगाबाद का रहने वाला है और उसका नाम स्वामिली साहू है.प्राथमिक जांच में यह पता चला है की छात्र को मिर्गी का अटैक आया था. उसी से उसकी तबीयत खराब हुई जब तक उसे अस्पताल ले जाया गया छात्र ने दम तोड़ दिया.

