रायपुर : 2007 बैच के IAS एस.बसवराजु प्रतिनियुक्ति खत्म कर छत्तीसगढ़ वापस लौट आए हैं। उन्होंने मुख्यालय में ज्वाइनिंग भी दे दी है। जानकारी मिली है कि मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने उनकी पोस्टिंग के लिए CM बघेल को फाइल भेज दी है। माना जा रहा है कि CM के बिलासपुर दौरे से लौटने पर नियुक्ति दी जा सकती है। बता दें कि बसवराजू, नवंबर -19 को गृह राज्य कर्नाटक 3 साल की प्रतिनियुक्ति पर गए थे।