कोरबा :- जिले में मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. सिटी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत फोकट पारा मोहल्ले से लगे हसदेव नदी के किनारे पुल के नीचे एक नवजात कन्या शिशु का शव बरामद हुआ है. जिसका जन्म समय से पहले होना बताया जा रहा है. चादर में लपेटकर शिशु के शव को पुल से नीचे फेंका गया था. बच्चों ने खेलते हुए इसे सबसे पहले देखा और फिर अन्य लोगों को इसकी जानकारी हुई. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है.
चादर में लिपटा मिला शिशु का शव: शुक्रवार सुबह पुल के नीचे बच्चों ने किनारे पर एक गठरी पड़ी हुई देखी. बच्चों ने जब गठरी को खोला भीतर चादर में लिपटा हुआ शिशु नजर आया. जो 9 माह से कम उम्र का है. अज्ञात मां ने इसी त्याग दिया और समय से पहले उसका प्रसव कराया गया है. नाल में कटर मशीन भी फंसा हुआ मिला है, जबकि में एपी डायग्नोस्टिक सेंटर कटघोरा का थैला भी साथ में मिला है.
कई सवालों का जन्म दे रहा अज्ञात शिशु का शव : जिस तरह से नवजात का शव मिला है. उससे कई तरह के संदेह उत्पन्न हुए हैं. यह संभावना है कि समय से पूर्व प्रसव करा कर शव को ठिकाने लगाया गया है. मौके पर मिले एपी डायग्नोस्टिक के थैले ने इस मामले को और भी संदेहास्पद बना दिया है. जिस पर पुलिस ने जांच की बात कही है.