रामानुजगंज:- छत्तीसगढ़ के रामानुजगंज क्षेत्र से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। ओरसा घाटी में एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह हादसा झारखंड के लातेहार जिले में हुआ है। बस में सवार सभी यात्री पिपरसोत गांव के निवासी बताए जा रहे हैं, जो किसी पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए झारखंड जा रहे थे। यात्रा के दौरान घाटी क्षेत्र में बस का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क किनारे पलट गई।
हादसे की सूचना मिलते ही बलरामपुर जिले की पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई है। स्थानीय प्रशासन और पुलिस द्वारा राहत एवं बचाव कार्य किया जा रहा है। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है। पुलिस जांच में जुट गई है।

