खरोरा:- राजधानी रायपुर से लगे खरोरा में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, घटना खरोरा थाना क्षेत्र के सिर्री गांव की है।
दरअसल, यहां दो बाइकों के बीच भिड़ंत हो गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर ही दो युवकों की मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दी है और आसपास के लोगों से पूछताछ कर मामले की जांच में जुट गई है।