दुर्ग:- छत्तीसगढ़ में सावन के चौथे सोमवार की रात को दो अलग अलग सड़क हादसे हुए, इस रोड एक्सीडेंट में दो लोगों की मौत हो गई. जबकी दो लोग बुरी तरह घायल हैं. जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने दोनों घटनाओं का केस दर्ज कर लिया है और आगे की जांच कर रही है.
कैसे हुआ रोड एक्सीडेंट?: दुर्ग में दोनों सड़क हादसा सोमवार की रात को हुआ. पहली दुर्घटना वैशाली नगर थाना क्षेत्र के इंदु आईटी स्कूल के पास हुई. सदान अली और उसका साथी स्कूटी पर सवार होकर अपने घर की ओर लौट रहे थे. इस दौरान बाइक से आ रहे मोहित बघेल और वासु ठाकुर ने उन्हें टक्कर मार दी. दोनों रॉन्ग साइड से बाइक लेकर आए और स्कूटी सवार से टकरा गए.
सदान अली की अस्पताल में हुई मौत: हादसे के बाद सड़क पर चारों युवक गिर गए. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. यहां सदान अली की मौत हो गई. जबकि उसका साथी घायल है. सदान अली सीएम मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस सेकंड ईयर का छात्र था.
जामुल थाना क्षेत्र में हुआ दूसरा हादसा: स्टील सिटी दुर्ग भिलाई में दूसरा हादसा जामुल थाना क्षेत्र में हुआ. यहां बाइक सवारों की एक कार से टक्कर हो गई. टक्कर के बाद बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. इस हादसे में बाइक सवार करण सिंह की मौके पर मौत हो गई. करण सिंह जामुल निवासी था। दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल है और उसका भी इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है.
दुर्ग भिलाई में लगातार हो रहे सड़क हादसे चिंता का विषय है. शहर की ट्रैफिक पुलिस लगातार युवाओं को जागरुक करने का काम करती है. उसके बावजूद भी वाहन चलाने वाले लोग इन अपील पर ध्यान नहीं देते हैं.