बेमेतरा:- बेमेतरा जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 30A पर ग्राम जेवरा के पास बुधवार को हुए भीषण सड़क हादसे में एक आबकारी आरक्षक की मौके पर मौत हो गई, जबकि वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा उस समय हुआ जब आबकारी विभाग की स्कॉर्पियो एक पेट्रोल कंटेनर से जा टकराई।
जानकारी के अनुसार, स्कॉर्पियो में भारी मात्रा में शराब लदी हुई थी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वाहन के परखच्चे उड़ गए और आरक्षक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। चालक को गंभीर अवस्था में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है।