बलरामपुर:- वनांचल जिले बलरामपुर में बीते दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है. तीन दिनों से हो रही बारिश की वजह से जिले में नदी नाले सभी ऊफान पर है. सभी जल स्रोतों में पानी भर गया है. बारिश नहीं रुकने की वजह से लोगों की दिनचर्या प्रभावित हुई है. लोग जरूरी के काम नहीं कर पा रहे हैं. बाजार आना जाना भी मुश्किल हुआ है.
कन्हर और सेंदुर नदी का जल स्तर बढ़ा: बलरामपुर की प्रमुख नदियों में शुमार कन्हर नदी, सेंदुर नदी, चनान नदी और रिगड़ नदी सहित अन्य छोटी बड़ी नदियां उफान पर है. रामानुजगंज के स्थानीय नागरिक से बात करते हुए कहा कि पूरे जिले में बीते तीन दिनों से बारिश हो रही है. जिससे सभी नदी नाले उफान पर हैं .नदी के दोनों किनारे पूरी तरह भरे हुए है.
कन्हर नदी के पास बढ़ाई गई सुरक्षा: रामानुजगंज में कन्हर नदी के एनीकट के पास सुरक्षा बढ़ाई गई है. इसके अलावा राम मंदिर घाट और शिव मंदिर घाट के आसपास भी सुरक्षा के मद्देनज़र नगर पालिका के कर्मचारी और पुलिस विभाग के जवान गश्त और पेट्रोलिंग कर रहे हैं. लोगों को नदी किनारे नहीं जाने की सलाह दी जा रही है. जिससे किसी भी तरह की अनहोनी से बचा जा सके