जांजगीर–चांपा:- जिले में एक बार फिर पुलिस हिरासत से आरोपी फरार होने का मामला सामने आया है. रविवार को दुष्कर्म के एक आरोपी महावीर कंवर ने पुलिस को धोखा देकर हथकड़ी सहित भाग निकला.
तीन साल से फरार आरोपी की गिरफ्तारी: आरोपी महावीर कँवर दुष्कर्म के मामले में तीन साल से फरार था. एसपी द्वारा फरार आरोपियों को पकड़ने के निर्देश मिलने के बाद अकलतरा पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया. पुलिस उसे न्यायालय में पेश करने के बाद जेल दाखिला कराने की तैयारी कर रही थी.
हथकड़ी पहने–पहने ही फरार: जेल भेजने की प्रक्रिया चल रही थी. आरोपी को हथकड़ी पहनाकर ले जाया जा रहा था. इसी दौरान उसने पुलिस जवानों को चकमा दिया और हथकड़ी सहित फरार हो गया.
तीन आरक्षक निलंबित: आरोपी के भागने के बाद पुलिस विभाग हरकत में आया. एसपी विजय कुमार पाण्डेय ने इस मामले में लापरवाही पाए जाने पर तीन आरक्षकों राजेंद्र कहरा, उमेश यादव और कमल बहादुर क्षत्रिय को निलंबित कर दिया. वहीं नगर सैनिक के खिलाफ कार्रवाई के लिए रिपोर्ट जिला सेनानी कार्यालय भेजी गई है.

