महासमुंद :- छत्तीसगढ़ के महासमुंद से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है, पुलिस ने बेमचा नहर में मिले युवक की हत्या की गुत्थी 6 दिन में सुलझा ली है। इस मामले में पुलिस ने मृतक पिलेश्वर साहू की कथित प्रेमिका देवकी बघेल और उसके बेटे सुरेश बघेल को गिरफ्तार किया है। आइए जानते है आखिर क्यों की गई ये नृशंस हत्या.
पुलिस ने बताया कि, की रात मामूली विवाद मौत की वजह बनी। मां-बेटे ने मिलकर की बेरहमी की सारी हदें पार करते हुए मृतक पिलेश्वर साहू के मुंह में कपड़ा ठूंसा… चाकू से गला और गुप्तांग काट डाला… पेचकस से आंख फोड़ी… और पहचान मिटाने के लिए चेहरे पर मुरूम का डेला पटका!” मां-बेटे की इस हैवानियत से पूरा जिला कांप उठा है।