धमतरी:- पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार के दिशा-निर्देशन में जिले में जुआ-सट्टा तथा अन्य अवैध गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में सायबर टीम एवं थाना मगरलोड पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए, स्थान-केवराडीह सिक्सलाईन ओवर ब्रिज के नीचे दबिश देकर 05 जुआरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। उक्त पांचों आरोपियों के विरुद्ध थाना मगरलोड में धारा 03(2) जुआ एक्ट के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही किया गया एवं जुआरियों के विरुद्ध प्रतिबंधक धारा 170,126(B),135(3) के तहत भी कार्यवाही किया गया है। उक्त कार्यवाही में सायबर की टीम एवं थाना मगरलोड की पुलिस टीम का महत्वपूर्ण भूमिका रही।
गिरफ्तार जुआरी
(01) राजूराम ध्रुव पिता स्व. कुंवर सिंह ध्रुव, उम्र 50 वर्ष, निवासी ग्राम राजाडेरा, मगरलोड, जिला धमतरी(छ.ग.)
(02) दिनेश साहू पिता स्व. नारायण साहू, उम्र 30 वर्ष, निवासी नयापारा, राजिम वार्ड नं.21, जिला रायपुर(छ.ग.)
(03) राकेश नवरंगे पिता कमलराम नवरंगे, उम्र 21 वर्ष, निवासी ग्राम कोकड़ी, थाना कुरूद, जिला धमतरी(छ.ग.)
(04) भोला साहू पिता चेतन लाल,उम्र 31 वर्ष, निवासी ग्राम कोकड़ी, थाना कुरूद, जिला धमतरी(छ.ग.)
(05) महेश सिन्हा पिता कोमल सिन्हा, उम्र 22 वर्ष, निवासी ग्राम बोरसी,थाना मगरलोड, जिला धमतरी(छ.ग.)