बिलासपुर:- रतनपुर थाना क्षेत्र में 15 दिनों से लापता बच्चे की मौत के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। आरोपियों ने पुछताछ में बताया कि घरवालों के मोबाइल छीन लेने पर युवक ने 13 साल के मासूम से मोबाइल लूटने के लिए उसकी गला दबाकर हत्या कर दी।
हत्या के बाद उसने लाश गांव के ही बंद स्कूल के कमरे में छुपा दी। 15 दिन बाद बदबू आने पर गांव के लोगों ने स्कूल का कमरा खोलकर देखा तो मासूम की लाश मिली। पूछताछ और टेक्नीकल इनपुट के आधार पर पुलिस ने गांव के ही युवक से मासूम का मोबाइल जब्त कर लिया है। पूछताछ के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है।