कोंडागांव:- युवक की हत्या कर फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी विजय कोर्राम के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद किया है. त्रिकोणीय प्रेम संबंध पर वारदात को अंजाम दिया गया था.
मामला 24 जून 2025 का है. ग्राम मसीही निवासी विजय कोर्राम ने अपने दोस्त मुकेश यादव की निर्मम हत्या कर दी थी. विजय और मुकेश दोनों पिछले 5-6 वर्षों से गहरे दोस्त थे, लेकिन विजय को यह बात नागवार गुजरी कि मुकेश, दिनेश्वरी नामक युवती के साथ रिश्ते में आ गया है, जिससे विजय भी प्रेम करता था.
पुलिस जांच में सामने आया है कि दिनेश्वरी के घर के बाहर जब मुकेश और दिनेश्वरी एक साथ मौजूद थे, तभी विजय वहां पहुंचा और मुकेश पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया, जिससे मुकेश की मौके पर ही मौत हो गई. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की थी.
घटना के बाद विजय लगातार अपना लोकेशन बदलते हुए पुलिस को चकमा दे रहा था. कोम्बिंग टीम की मदद से और साइबर सेल की निगरानी के चलते अंततः आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में विजय कोर्राम ने अपना गुनाह कबूल करते हुए बताया कि वह दिनेश्वरी यादव से प्रेम करता था और जब उसे पता चला कि दिनेश्वरी ने उसे धोखा देकर मुकेश यादव के साथ रिश्ता बना लिया है तो वह आहत हुआ और उसने हत्या को अंजाम दे डाला.