बीजापुर:- भैरमगढ़ के समीप इंद्रावती नदी के उसपरी झिल्ली घाट पर नाव पलटने से एक ही परिवार 4 लोग लापता।1 ग्रामीण महिला को अन्य ग्रामीणों ने बचाया। नाव में 1 ग्रामीण, 2 बच्चे, दो महिला समेत 5 लोग सवार थे जो उसपरी के साप्ताहिक बाजार में सामान लेने आये थे।सूत्रों ने बताया कि शाम लगभग 4- 5 बजे की घटना बताई जा रही है। इस घटना की जानकारी मिलते ही मोटरबोट के साथ नगर सैनिक का दल उसपरी के झिल्ली घाट रवाना हुए।
भैरमगढ़ के एसडीएम विकास सर्वे ने बताया कि सूचना मिलने पर राजस्व एवं स्वास्थ अमला घटना स्थल के लिए रवाना किया है। भैरमगढ़ के टीआई नाग ने बताया कि सूचना मिलने पर बल रवाना किया गया है।बीएमओ डॉ. रमेश तिग्गा ने बताया कि एंबुलेंस के साथ मौके पर है। बचाव दल रेस्क्यू में लगा है। विधायक विक्रम मंडावी ने बताया घटनास्थल में त्वरित सहायतार्थ के लिए राजस्व विभाग व बीजापुर से नगर सैनिकों का बचाव दल को भेजा गया।

