जगदलपुर:- नवरात्रि और दशहरा त्योहार को देखते हुए खाद्य एवं औषधि विभाग ने जांच अभियान तेज कर दिया है। लोहण्डीगुड़ा और करपावंड़ क्षेत्र में कुल 123 नमूनों की जांच की गई। इनमें से 2 अमानक, 2 मिथ्याछाप और 3 एक्सपायरी सामान पाए गए। नारियल लड्डू में मिलावट और पैकिंग रहित पनीर पकड़ा गया।
खाद्य अधिकारियों ने दुकानदारों को सख्त चेतावनी दी है कि त्योहार के समय मिलावटी या एक्सपायरी सामान बेचने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी। जांच टीम ने दुकानदारों को साफ-सफाई और पैकिंग मानकों का पालन करने की हिदायत दी। उपभोक्ताओं से भी अपील की गई कि खरीदारी करते समय सामान की क्वालिटी और पैकिंग जरूर जांच लें।

