रायपुर: रायपुर में बीजेपी की पहली महिला विधायक के रुप में मशहूर रही रजनीताई उपासने का निधन हो गया. रजनीताई उपासने बीजेपी के वरिष्ठ नेता सच्चिदानंद उपासने की माताजी थीं. सीएम विष्णुदेव साय समेत छत्तीसगढ़ बीजेपी के बड़े नेताओं ने उनके निधन पर दुख जताया है.
सीएम साय ने बताया अपूरणीय क्षति : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपने शोक संदेश में रजनीताई को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनका निधन हम सबके लिए उनके आत्मीय व ममत्वपूर्ण स्नेह की शीतल छाँह की अपूरणीय क्षति है. आपातकाल के दौरान अपने तीन बेटों की मीसा में हुई गिरफ्तारी के बावजूद उन्होंने जिस धैर्य, साहस और मुखरता के साथ उन प्रतिकूल परिस्थितियों का मुकाबला किया, वह एक प्रेरणास्पद अध्याय है. उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट कर उन्हें नमन किया.
बीजेप प्रदेश अध्यक्ष ने भी जताया दुख: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरणसिंह देव ने कहा कि रजनीताई के निधन का दुःखद समाचार हृदय को छलनी करने वाला है. उन्होंने जिस मुखर व्यक्तित्व के साथ आपातकाल के दिनों और उसके बाद भी संगठन कौशल की मिसाल पेश की, वह भाजपा की महिला कार्यकर्ताओं को सदैव प्रेरित करेगी. परमपिता परमेश्वर उनकी पावन आत्मा को चिरशांति व परिजनों को यह गहन दुःख सहने का धैर्य व सम्बल प्रदान करें.
