कवर्धा:- जिले के सबसे भव्य दुर्गा पंडाल में आग लग गई. ये हादसा भारत माता चौक में शुक्रवार सुबह 5 बजे हुआ. यहां लगे पंडाल में अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लगी. आग से मां दुर्गा की प्रतिमा भी खंडित हुई है. घटना के समय अंदर कुछ लोग भी थे जो किसी तरह बाहर जान बचाकर बाहर आ गए.
नई प्रतिमा स्थापित करने की तैयारी: बताया जा रहा है कि, आग पंडाल के पिछले हिस्से में लगी और कुछ ही मिनटों में अंदर तक फैल गई. देखते ही देखते मां दुर्गा की प्रतिमा आग की लपटों से खंडित हो गई, हालांकि पंडाल का सामने का हिस्सा पूरी तरह सुरक्षित बचा है. समिति के लोग मां दुर्गा की खंडित मूर्ति को विसर्जित कर रहे हैं साथ ही नई मूर्ति स्थापित करने की तैयारी भी कर रहें हैं.
लोगों ने बचाई जान: पंडाल में रात में कुछ लोगों को रुकना होता है. ऐसे में सुबह 5 बजे के आस पास जब आग लगी तब भी पंडाल में 4 श्रद्धालु मौजूद थे. आग लगते ही उन्होंने शोर मचाया और समय रहते खुद ही किसी तरह बाहर निकले और अपनी जान बचाई. अचानक लगी आग से आसपास अफरा-तफरी मच गई. लोगों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी. मौके पर पहुंची दमकल टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और बड़ी दुर्घटना होने से बच गई.
कई लोग आकर्षक पंडाल देखने पहुंच रहे थे: बताया जा रहा है कि, भारत माता चौक पर इस बार पहली बार आकर्षक और भव्य दुर्गा पंडाल तैयार किया गया था. पंडाल की भव्यता और सजावट को देखने प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे थे. देर रात हुए इस हादसे ने श्रद्धालुओं को दहशत में डाल दिया. पंडाल की सजावट और प्रतिमा को नुकसान पहुंचने से भक्तों में गहरा दुख है, लेकिन राहत की बात यह रही कि किसी तरह की जनहानि नहीं हुई.