जशपुर/कोतबा : छत्तीसगढ़ के फरसाबहार विकासखंड के ग्राम पंचायत डुमरिया में प्री मैट्रिक छात्रावास अधीक्षक ने शराब पीकर खूब हुड़दंग बाजी की। उसने खाना खा रहे बच्चों को गंदी- गंदी गालियां देकर जमकर मारपीट की और रात के अंधेरे में छात्रावास से बाहर निकाल दिया। महज 10 से 12 साल के अध्यनरत बच्चें रात के अंधेरे में रोते हुये पैदल अपने-अपने घर चले गए। इस मामले को लेकर ग्रामीणों जमकर बवाल किया और अब जांच के बाद FIR दर्ज कर ली गई है।
ग्राम पंचायत डुमरिया में प्री मैट्रिक छात्रावास अधीक्षक ने शराब पीकर खूब हुड़दंग बाजी की। उसने खाना खा रहे बच्चों को गंदी- गंदी गालियां देकर जमकर मारपीट की और रात के अंधेरे में छात्रावास से बाहर निकाल दिया। जिसके बाद कुछ बच्चों के अभिभावक और ग्रामीण एकत्रित हुये और उन्होंने खूब नाराजगी व्यक्त करते हुये कानूनी कार्यवाही के साथ ही ऐसा कृत्य करने वाले अधीक्षक के खिलाफ जमकर हंगामा मचाया। वहीं जब शराब सेवन करने की बात स्वीकार की इसके साथ ही उन्होंने अपनी बात नहीं मानने पर बच्चों के पिटाई कर रात के अंधेरे में बाहरभगा देने की बात कही।
मौके पर पहुंचे मंडल संयोजक लालदेव भगत
मामले की जानकारी मिलते ही मंडल संयोजक लालदेव भगत घटना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों से पंचनामा बनाकर शीर्ष अधिकारियों को भेज कर कार्यवाही करने की बात कही हैं। वही दूसरे दिन सहायक आयुक्त लापरवाह हास्टल अधीक्षक को निलबंन की कार्यवाही करते हुए विभगीय जांच शुरू कर दी है जिसमे घटना की पुष्टि होते ही अधीक्षक के खिलाफ FIR भी दर्ज कराई जाएगी।