जांजगीर चांम्पा:- बाइक और स्कूटी सवारों के आपस में जोरदार भिंडत हो गई है घटना में जहां बाइक सवारी युवक की मौत हो गई वही बाइक में पीछे बैठे बाप बेटे घायल हो गए वही स्कूटी सवार को भी छोटे आई हैं घटना कोसला भदरा मार्ग के बीच कोसाबाडी के पास की है।
कोसला निवासी अजीत कश्यप पिता गोपी कश्यप शनिवार को अपनी बाइक में गांव के उमेंद्र पटेल और उसके बेटे शंकर पटेल के साथ किसी काम से पामगढ़ गया हुआ था और वहां से शनिवार शाम को तीनों बाइक से वापस लौट रहे थे। इसी दौरान पनगांव निवासी युवराज साहू पिता फिरंगी साहू अपनी स्कूटी से सब्जी बेचने के लिए भदरा का साप्ताहिक बाजार जा रहा था। इस दौरान करीब 4 – 5 बजे के आसपास कोसला और भदरा गांव के बीच कोसाबाड़ी के पास उनकी बाइक और स्कूटी में भिंड़त हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वाहनों के परखच्चे उड़ गए।