रायपुर:- रायपुर के कबीर नगर पुलिस ने हेरोइन सप्लाई नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने एक महिला पैडलर को गिरफ्तार किया है. महिला की पहचान हरप्रीत कौर उर्फ हैप्पी (23 साल) निवासी वीर सावरकर नगर, हीरापुर रायपुर के रूप में हुई है.
महिला से भी मिला ड्रग्स: महिला फरार आरोपी रूपिंदर उर्फ पिंदर के साथ मिलकर हेरोइन की बिक्री करती थी. पुलिस ने उसके कब्जे से 9.5 ग्राम हेरोइन, एक बर्गमेन स्कूटी और एक मोबाइल फोन जब्त किया, जिसकी कीमत करीब 2 लाख रुपए है.
चालाकी से करते थे सप्लाई: महिला जिस गिरोह के लिए काम करती है उसके सदस्य बेहद चालाकी से इस काम को अंजाम देते थे. वे वीडियो कॉल और लोकेशन शेयरिंग के माध्यम से ड्रग्स की डिलीवरी करते थे. ताकि पुलिस की पकड़ में न आएं.
महिला की गिरफ्तारी से पहले 5 गिरफ्तार: इस मामले में पहले की कार्रवाई में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. उनके कब्जे से 273.19 ग्राम हेरोइन, एक दोपहिया वाहन और मोबाइल फोन जब्त किए थे, जिनकी कुल कीमत लगभग 57 लाख रुपए आंकी गई थी. उन आरोपियों से पूछताछ के बाद ही महिला हरप्रीत का नाम सामने आया.