कोरबा : कोरबा में सौतेले पिता की हैवानियत का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां दशहरे की रात आरोपी पिता ने पत्नी से किसी बात को लेकर हुए विवाद के बाद बच्चे की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि महिला गिड़गिड़ाती रही, लेकिन हैवान पिता एक बार भी नही रूका, उसने 4 साल के मासूम बच्चे को पटक-पटक कर मार डाला। घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
हत्या की ये वारदात उरगा थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक कटघोरा निवासी रामशिला शादीशुदा महिला थी। रामशिला को 4 साल का बेटा था, जिसे छोड़कर उसका पति चला गया था। बच्चे की परवरिश और देखभाल को देखते हुए महिला ने पहरीपारा गांव के रहने वाले मंजीत कुर्रे से 4 महीने पहले ही लव मैरिज की थी। शादी के बाद रामशिला का बेटा उनके साथ ही रहता था। प्रेम विवाह के बाद बच्चे को अपने साथ रखने को लेकर मंजीत अक्सर विरोध करते हुए विवाद करता था।
मंजीत चाहता था कि रामिशला बच्चे को उसके दादा-दादी के पास छोड़ आए। मंजीत की इस बात पर रामशिला तैयार नहीं थी। बताया जा रहा है कि आरोपी मंजीत कुर्रे शनिवार रात गांव के पास ही रावण दहन देखने गया हुआ था। रात करीब 12ः30 शराब के नशे में वह घर पहुंचा था। आरोप है कि उसने घर पहुंचते ही रामशिला से बच्चे को लेकर फिर से विवाद करना शुरू कर दिया। इसके बाद रामशिला को कमरे से बाहर निकालने के बाद सो रहे बच्चे को उठाकर पटक दिया।
महिला अपने बच्चे को छोड़ देने को लेकर गिड़गिड़ाती रही। लेकिन आरोपी शख्स ने बच्चे को पटक-पटक कर मौत के घाट उतार दिया। इस दौरान दुर्गा पंडाल के पास कुछ ग्रामीण रुके हुए थे। शोर सुनकर वह दौड़कर मंजीत के घर पहुंचे। वहां बच्चा लहूलुहान हालत में जमीन पर पड़ा हुआ था। इसके बाद परिजनों के साथ बच्चे को लेकर महिला कोरबा मेडिकल कॉलेज पहुंची। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस हत्या की जानकारी के बाद पुलिस ने आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया है।