मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर:- बेमौसम बारिश ने किसानों की मुसीबतें बढ़ा दी हैं. एमसीबी में हुई भारी बारिश ने खेतों में काटकर रखे गए धान की फसल को खराब करने का डर किसानों को सता रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि अगर जल्द ही बारिश बंद नहीं हुई तो उनकी पूरी फसल बर्बाद हो जाएगी. मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले के कई गांवों में बेमौसम बारिश ने धान की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है.
धान की फसल को पहुंचा नुकसान: खेतों में पानी भरने से कटाई मुश्किल हो गई है और फसल सड़ने का डर किसानों को है. किसानों का कहना है कि अगर जल्द ही बारिश बंद नहीं हुई तो उनकी पूरी फसल बर्बाद हो जाएगी. किसानों का कहना है कि बेमौसम बारिश ने उनकी मेहनत पर पानी फेर दिया है. धान की फसल कटाई के लिए तैयार थी, लेकिन बारिश ने साल भर की मेहनत पर पानी फेर दिया. अगर और एक दो दिनों तक ऐसा ही मौसम रहा तो खेतों से फसल को निकालना मुश्किल हो जाएगा.
आफत में अन्नदाता: छिरहाटोला गांव के रहने वाले महिला किसान राजकुमारी ने बताया कि बेमौसम बारिश ने उनकी फसल बर्बाद कर दी है. धान कट कर खेत में रखा था, लेकिन पानी गिरने से पूरी कटी फसल भीग गई है. उनके पास 5 खेत हैं और सभी में पानी गिरने से धान की फसल भीग गई है. राजकुमारी ने बताया कि लगातार 3-4 दिन से पानी गिर रहा है, जिससे उनकी फसल पूरी तरह से भीग गई है. महिला किसान बताती हैं कि फसल पक कर तैयार थी और उन्होंने काट भी डाला था, लेकिन पानी गिरने से पूरी धान भीग गई है. लगभग 80-90 हजार का नुकसान हो गया है.

