बस्तर:- छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में बीते दो दिनों की बारिश ने रौद्र रूप धारण कर लिया है. लगातार वर्षा हो रही है. यह रुकने का नाम नहीं ले रही है. एक तरफ बाढ़ प्रभावितों को बचाने का कार्य जिला प्रशासन की टीम कर रही है. तो दूसरी बाढ़ में कार के साथ बहा एक परिवार लापता है. जबकि कार के ड्राइवर का रेस्क्यू कर लिया गया है.
बहा परिवार: दरअसल सुबह करीब 8 बजे कांगेरवेल्ली नेशनल पार्क के नेशनल हाइवे 30 में एक परिवार बाढ़ के पानी में कार के साथ बह गया. जिसके बाद लगातार बारिश के कारण जलस्तर बढ़ गया और जलस्तर बढ़ने के कारण रेक्सयू टीम लेट से अपनी कार्रवाई शुरू कर पाई. करीब शाम 5 बजे के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन में बाढ़ के बीच कार से निकले ड्राइवर का सुरक्षित रेस्क्यू किया गया. वहीं कार में सवार 1 दंपति और उनके 2 बच्चे लापता हैं. जिनका रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
प्रत्यक्षदर्थियों ने बताया भयावह मंजर: नेशनल हाईवे 30 में कार बहने की घटना को कुछ लोगों ने देखा है. जिससे ईटीवी भारत संवाददाता सुनील कश्यप ने बात की. प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि सुबह करीब 8 बजे वो अपने काम से दरभा जा रहा था. इसी दौरान सड़क से पानी के बहाव में कार को बहते देखा.

