राजनांदगांव:- छत्तीसगढ़ राजनांदगांव शहर में EOW की रेडमार कार्रवाई से कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शहर में माइनिंग और गवर्नमेंट के बड़े सप्लायरों के घरों में आज तड़के ईओडब्लू ने शहर के तीन जगह पर अपनी छापेमार कार्रवाई की। शहर के नाहटा, भंसाली और अग्रवाल के प्रतिष्ठानों पर पहुंच कर दस्तावेज खंगाल में टीम जुटी हुई है। शहर के तीन जगह पर लगभग डेढ़ दर्जन से अधिक वाहन में पहुंची टीम ने जांच कार्रवाई शुरू की है।
राजनांदगांव शहर में आज सुबह लगभग 5 बजे 15 से अधिक अलग-अलग वाहनों में ईओडब्लू के अधिकारी पहुचे। सुबह से पहुंचे अधिकारियों की कार्यवाही से व्यापारिक क्षेत्र में मचा हड़कंप मचा हुआ है।

