जांजगीर चांपा :- ग्राम चंडीपारा मुख्य मार्ग पर रविवार की रात लगभग 8 बजे अपने घर से निकलकर पैदल सामने की ओर मेडिकल स्टोर जा रहे एंकर बुजुर्ग को तेज रफ्तार बाइक सवार ने पीछे से टक्कर मार दी।
जिससे बुजुर्ग उछलकर सड़क पर जा गिरा जिससे उसकी सिर पर गंभीर चोट आई जिसे परिवार के लोगों ने आनन फानन में एबुलेंस की मदद से पामगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने जांच उपरांत उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक का नाम ईश्वर प्रसाद जायसवाल उम्र 69 वर्ष निवासी चंडीपारा बताया जा रहा है जो की चंडीपारा के पूर्व सरपंच नीतू जायसवाल के पिता थे।
मिली जानकारी के अनुसार बाइक पर तीन युवक सवार थे घटना के बाद दो युवक मौके से फरार हो गए। जबकि एक युवक घटना में चोटिल हो गया। जिसे स्थानीय लोगों ने हॉस्पिटल पहुंचाया जिसे प्राथमिक उपचार के बाद उसे पुलिस को सौंपा गया। पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर दुर्घटनाकारित वाहन और युवक को अपने कब्जे में लेकर मामले के जांच में जुटी हुई।

