रायपुर :- राज्योत्सव के मंच पर जिन पांच लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना की चाबी सौंपने के लिए बुलाया गया था, उनमें बलरामपुर के कृष्णा पहाड़ी कोरवा भी थे। दृष्टिहीन कृष्णा जिस पहाड़ी कोरवा समुदाय से आते हैं उनका स्थाई घर नहीं होता।
जंगलों में सिर छिपाने लायक झोपड़ी या मचान में दिन काटने वाले समुदाय से जुड़े कृष्णा अब लेंटर वाली छत के मकान के मालिक हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उन्हें मंच पर आवास योजना की चाबी की प्रतिकृति सौंपी। उनसे कुछ पलों के लिए चर्चा भी की। कृष्णा ने बताया कि प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं आपके सुख-दुख में साथ हूं।
3.51 लाख लोगों को मिली चाबी
कृष्णा ने बताया कि जब घर कच्चा था तो कई तरह की समस्याएं थीं। पानी नहीं सूखता था। बरसात के समय हमेशा कीचड़ भरा रहता था। फिसलने का डर लगा रहता था। परिवार में कोई न कोई बीमार रहता था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। फिसलने का डर नहीं रहेगा। शनिवार को राज्य में कुल 3.51 लाख लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत नए मकान दिए गए हैं।

