दुर्ग:- नशे के खिलाफ चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन विश्वास’ के तहत दुर्ग पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने नशीली दवाइयों की तस्करी में शामिल एक संगठित गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 5 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. दरअसल पुलिस को पहले सूचना मिली थी कि मर्च्युरी रूम के बाहर कुछ लोग नशीली दवाओं को बेचने की फिराक में खड़े हैं. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके पर जाकर कार्रवाई की. पुलिस ने वहां से आरोपियों को नशे की कैप्सूल के साथ गिरफ्तार किया. पकड़े गए युवकों के पास से नशे की बड़ी खेप बरामद हुई.
जिला अस्पताल के मर्च्युरी रुम के बाहर बिक रहा था नशा: थाने लाकर जब पकड़े गए लोगों से पूछताछ शुरु हुई तो उन लोगों ने कई बड़े खुलासे किए. आरोपियों ने बताया कि उनके कई साथी शहर में फैले हैं और नशे की दवाएं बेच रहे हैं. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर कई और लोगों को गिरफ्तार किया. पकड़े गए लोगों के पास से लाखों की नशीली दवाएं बरामद की. पकड़े गए लोगों ने बताया कि उनको यूपी के तस्करों से ये माल मिलता है.
भीड़ भाड़ वाले इलाके में करते थे धंधा: कोतवाली पुलिस ने आरोपियों की तस्दीक पर दुर्ग के जामुल सब्जी बाजर में भी घेराबंदी कर 2 लोगों को गिरफ्तार किया. पकड़े गए आरोपी आसिफ मोहम्मद और शाहिद कुरैशी के पास से भी नशीली दवाओं की बड़ी खेप बरामद की. पुलिस ने बताया कि इनके पास से नशे की 6 हजार गोलियां मिली हैं. पुलिस ने दोनों के मोबाइल फोन को जब्त कर लिया है.

