डोंगरगढ़ :- जिले के डोंगरगढ़ थाना इलाके के ग्राम राका में घरेलू विवाद ने खून-खराबे का रूप ले लिया. यहां 70 साल की एक बुजुर्ग महिला को उसकी बहू ने पीट-पीटकर मार डाला. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी महिला खोमबाई पटेल का अपनी सास बेदबाई से अक्सर झगड़ा होता था.
डंडे और पाइप से किए वार: 16 अगस्त को दोनों के बीच मामूली बात पर झगड़ा इतना बढ़ गया कि खोमबाई ने बांस के डंडे और लोहे की पाइप से सास पर हमला कर दिया. सास की मौके पर ही मौत हो गई. गांववालों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला को गिरफ्तार कर लिया.