रायपुर : राज्यकर्मियों के महंगाई भत्ता को 53 प्रतिशत करने का ऐलान आज बजट में कर दिया गया है। आने वाले महीने में ये राशि बढ़कर मिलेगाी। इस दौरान कर्मचारियों के लिए बड़ा ऐलान करते हुए होली के पहले महंगाई भत्ता में बढोत्तरी कर दी। बजट भाषण में वित्त मंत्री ने कहा कि शासकीय कर्मचारियों को मिलने वाला महंगाई भत्ता बढ़ाकर 53% कर दिया जायेगा एवं मार्च माह का वेतन, जो अप्रैल में देय होगा, बढ़े हुये महंगाई भत्ते के साथ दिया जायेगा
ड्रग्स के लिए 10 जिला में एंटी नारकोटिक्स टास्क के लिए 30 करोड़ का प्रावधान
CISF की तर्ज पर SISF का निर्माण होगा
पुलिस बल को मजबूत करने के लिए नवीन भारत का प्रावधान,
पत्रकार के लिए अनेक प्रावधान
पत्रकार सम्मान निधि को राशि को 10 हजार से बढ़ाकर 20 हजार किया गया,
प्रवासियों सम्मेलन कराया जाएगा राज्य में,
शासकीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 53 प्रतिशत किया जाएगा