रायपुर : राजधानी के आजाद चैक थाना क्षेत्र के समता कालोनी स्थित सिकारपुरी भवन के पास बाइक सवार दो युवकों ने स्कूटी सवार दो महिलाओं से बैग छीनकर भाग निकले। लूटे गए बैग में दो नग मोबाइल, कपड़े और नकदी 6 हजार रूपए जब्त किया है। बता दें कि घटना शाम साढ़े 7 बजे की है। समता कॉलोनी के सिकारपुरी भवन के सामने तालाब रोड, रामकुण्ड इलाके में बाइक सवार दो युवकों ने स्कूटी सवार महिलाओं से बैग छीना और मौके से फरार हो गए। बैग में 2 मोबाइल, नए कपड़े और 6000 रूपये नगद थे। घटना की शिकायत आजाद चैक थाना क्षेत्र में की गई है। जिसके बाद पुलिस मामले में कार्रवाई करते हुए बाइक सवार लूटेरों की तलाश कर रही है।