जशपुर : जिले के सन्ना थाना क्षेत्र के ग्राम चंपा में एक दिल दहला देने वाला मामला प्रकाश में आया है। जहां पति ने शराब पीने के लिए अपनी पत्नी से पैसे मांगे। पैसा नहीं देने पर पति ने अपनी पत्नी को पीट-पीटकर मौत की नींद सुला दिया। घटना के बाद से आरोपी फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। बता दें कि ग्राम चंपा निवासी मुकेश कुमार और ग्राम कुम्हारटोली निवासी संगीता लव मैरजि किए थे।
दोनों का एक साढ़े 3 साल का पुत्र भी है। बताया जाता है कि आरोपी मुकेश शराब का आदि था। बीती रात वह शराब पीने के लिए अपनी पत्नी से पैसा मांगा। पैसा नहीं देने पर दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया। दोनों का विवाद इतना बढ़ गया कि मुकेश अपनी पत्नी के साथ मारपीट करने लगा, जिसके बाद पत्नी भागकर अपने बच्चे के साथ सन्ना बस स्टैण्ड पहुंच गई और वहीं बैठी थी।
तभी आरोपी पति पहुंच गया और फिर विवाद करने लगा। इस दौरान आरोपी ने उसके साथ मारपीट कर धारदार हथियार से वार कर मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद आरोपी वहां से भाग निकला। सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं फरार आरोपी की पतासाजी कर रही है।

