रायपुर : राजधानी के आंबेडकर अस्पताल में ईलाज के लिए भर्ती किया गया ठगी का आरोपी पुलिस को चकमा देकर अस्पताल से फरार हो गया। मामले में मौदहापारा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर पता तलाश कर रही है। बता दें कि धोखाधड़ी में गिरफ्तार शातिर आरोपी शहाबुद्दीन काजी अहमद को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जेल प्रहरी इसकी सुरक्षा में लगे थे और आरोपी को अस्पताल में अकेला छोड़ कहीं गए थे। तभी कैदी मौका पाकर भाग निकला। मामले में पुलिस ने आरोपी की पतासाजी की जा रही है।