बालोद : जिले के चारवाही पोस्ट ऑफिस से लाखों रूपए के गबन मामले में फरार पोस्ट मास्टर को बालोद पुलिस की टीम ने भोपाल से गिरफ्तार किया है। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। बता दें कि तत्कालीन पोस्ट मास्टर आरोपी ओमेन्द्र कुमार साहू 29 वर्ष निवासी भोईनापार को पुलिस ने इंद्रपुरी भोपाल से गिरफ्तार किया है।
आरोपी के खिलाफ 6 माह पहले जुलाई माह में बालोद थाने में धारा 420, 409 के तहत अपराध दर्ज किया गया था। डाक विभाग के उप संभागीय निरीक्षक विकास कुमार सोनी ने बताया कि चारवाही शाखा के खाताधारकों से शिकायत मिलने पर पासबुक व शासकीय लेजर रिकॉर्ड से मिलान करने पर गड़बड़ी की पुष्टि हुई। जिसके बाद इसकी सूचना प्रवर अधीक्षक डाकघर दुर्ग संभाग सिविक सेंटर भिलाई को दी गई।
10 खाता धारकों से धोखाधड़ी कर कुल 6 लाख 8 हजार 705 रुपए गबन करना प्रमाणित हुआ है। शासकीय पद का दुरुपयोग करते हुए रकम का गबन किया है। प्रकरण में अभी विभागीय जांच जारी है। पुलिस के अनुसार तत्कालीन पोस्ट मास्टर ने 25 से 30 लाख रुपए गबन किया है, ऐसा अनुमान है। जिसकी जांच चल रही है।