कवर्धा : जिले में चार साल की बच्ची से दुष्कर्म की घिनौनी घटना सामने आई थी जिसके बाद मामला काफी बढ़ गया और उग्र प्रदर्शन होने लगा। इस मामले में ABVP ने प्रदर्शन करते हुए दोषियों को फांसी देने की मांग की है। अब बताया जा रहा है कि पुलिस ने स्कूल के प्रचार्य और बस कंडक्टर को गिरफ्तार कर लिया है। जांच करने जब पुलिस पहुंची तब पता चला कि स्कूल में लगे कैमरे खराब थे। बताया जा रहा है कि रेप के आरोपी की पहचान अभी नहीं हो पाई है, लेकिन यौन शोषण करने वाला शख्स स्कूल का ही कोई व्यक्ति है। बच्ची बहुत डरी हुई है, इस वजह से वो पुलिस को ठीक से व्यक्ति का नाम नहीं बता पा रही है। घटना सिटी कोतवाली क्षेत्र की है।