CG CRIME : नाबालिग छात्रा को पहले प्रेमी ने बनाया हवस का शिकार, फिर दोस्त ने धमकाकर किया रेप
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही।गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में एक नाबालिग छात्रा के साथ दो युवकों ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। घटना के बाद पीड़ित छात्रा ने किसी तरह से हिम्मत जुटाकर इस घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी। जिसके बाद पीड़िता ने परिजन के साथ थाने पहुंचकर इस मामले की रिपोर्ट दर्ज करायी। पीड़ित छात्रा की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
स्कूली छात्रा से दुष्कर्म का ये मामला गौरेला थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि पीड़ित छात्रा गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने आयी थी। स्कूल में पढ़ने के दौरान उसकी पहचान स्थानीय युवक अंशुल सोनी से हुई। अंशुल सोनी ने छात्रा को अपने प्रेमजाल में फंसा लिया। छात्रा का भरोसा जीतने के बाद आरोपी लंबे समय तक छात्रा से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।
इस बात की जानकारी जब अंशुल के दोस्त अभिषेक चक्रधारी को हुई, तो उसने भी छात्रा को धमकाकर उसके साथ रेप किया। इस घटना से परेशान छात्रा इसकी जानकारी अपने प्रेमी अंशुल को दी। लेकिन आरोपी ने अपने दोस्त का साथ देते हुए छात्रा को मुंह बंद रखने की धमकी दे दी। इसके बाद पीड़ित छात्रा ने हिम्मत जुटाकर अपने परिजनों को पूरी बात बताई।

