कांकेर : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कांकेर जिले के आमाबेड़ा क्षेत्र में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 4 लोगों को हिरासत में लिया है। सूत्रों के अनुसार, हिरासत में लिए गए लोगों में अंतागढ़ जनपद के निवर्तमान उपाध्यक्ष भी शामिल हैं। NIA की टीम उनसे नक्सल नेटवर्क और उससे जुड़े संदिग्ध गतिविधियों के बारे में पूछताछ कर रही है।
यह कार्रवाई NIA की ओर से नक्सल फंडिंग और उनके नेटवर्क को तोड़ने के लिए चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है। गौरतलब है कि NIA की टीम पिछले कुछ समय से बस्तर क्षेत्र में सक्रिय है और नक्सल समर्थकों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। इससे पहले, 28 फरवरी को NIA ने छत्तीसगढ़ नक्सल फंडिंग केस में बड़ी कार्रवाई करते हुए मूलवासी बचाओ मंच (MBM) के प्रमुख रघु मिडियामी को गिरफ्तार किया था।
नवंबर 2023 में भी इसी मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया था, जिनके पास से 6 लाख रुपये नकद बरामद हुए थे। जांच में पता चला कि ये दोनों MBM के ओवरग्राउंड वर्कर (OGW) थे, जो माओवादियों के लिए फंड जुटाने और वितरित करने का काम कर रहे थे।