बलौदाबाजार : जिले में एक बार फिर चाकूबाजी की वारदात ने जानलेवा रूप ले लिया है। इस बार पूर्व कांग्रेस सांसद स्व. भूपेंद्र नाथ मिश्र के नाती की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया, जिसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए तलाश अभियान शुरू कर दिया है।
बता दें कि यह घटना बलौदाबाजार जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई। बताया जाता है कि अज्ञात बदमाश ने एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया। घायल युवक को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान पूर्व सांसद भूपेंद्र नाथ मिश्र के नाती के रूप में की गई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसे पकड़ने के लिए जांच तेज कर दी है।
इस घटना ने एक बार फिर छत्तीसगढ़ में बढ़ती चाकूबाजी की घटनाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं। राजधानी रायपुर समेत धमतरी, दुर्ग और अन्य इलाकों में भी ऐसी वारदातें लगातार सामने आ रही हैं। पुलिस का कहना है कि वह आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के लिए कड़ी कार्रवाई कर रही है। साथ ही, ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सुरक्षा व्यवस्था और चौकसी बढ़ाने पर भी जोर दिया जा रहा है।