रायगढ़ : जिले के धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम नरकालो में जमीन विवाद को लेकर बड़े भाई ने अपने ही छोटे भाई की हत्या कर दी है। घटना की सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मामले को जांच में लिया है। बता दें कि ग्राम नरकालो में आरोपी धीरसाय राठिया ने अपने छोटे भाई अमीर साय राठिया 40 वर्ष की जमीन विवाद को लेकर हत्या कर दी है। जब मृतक अपने खेत में काम कर रहा था तभी मृतक का उसके बड़े भाई के साथ विवाद हुआ और बड़े भाई ने धारदार हथियार से अपने छोटे भाई का सिर धड़ से अलग कर दिया। जिससे अमीर साय की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं आरोपी को हिरासत में लिया है।