CG crime: राशनकार्ड के बदले शारीरिक संबंध बनाने की कर दी डिमांड, फिर हुआ रोजगार सहायक के साथ ये कांड
ईरागांव:- केशकाल विधानसभा के ग्राम ईरागांव से राशन कार्ड बनाने के एवज में रोजगार सहायक के द्वारा बेशर्मी का हद पार करते हुए कुछ ऐसा डिमांड किया कि आवेदिका व उसके परिवार आहत हो कर एसडीएम व जनपद पंचायत सीईओ को शिकायत कर दी।
आवेदिका ने अपने शिकायत में बताई की ईरागांव पंचायत के रोजगार सहायक संजय नेगी को राशनकार्ड बनाने दिया था जिसके बाद राशनकार्ड बन कर तैयार हो गया अब संजय नेगी के द्वारा डिमांड करते हुए कहा कि मुझे मुर्गा दे दो, आवेदिका ने कहा हमारे घर मुर्गा नही है 5 सौ रु ले लो। फिर क्या रोजगार सहायक संजय नेगी ने कहा मुझे अब पैसा नहीं चाहिए एक रात के लिए तू चाहिए।
ये बात सुन कर आवेदिका तत्काल अपने पति को बताई। फिर ग्राम पंचायत में शिकायत किया गया जहां पर सभी पंच सरपंच उक्त रोजगार सहायक के ऊपर उचित कार्यवाही करते हैं तो प्रस्ताव पारित किया गया।
बताया जा रहा है कि यहां पूरा मामला 26 मई का है। जिसके बाद कल 9 जून को केशकाल जनपद पंचायत पहुँच कर लिखित शिकायत करते हुए उचित कार्यवाही करने की मांग की है। वही इस संबंध में केशकाल एसडीएम अंकित चौहान ने बताया कि आवेदिका के द्वारा ईरागांव रोजगार सहायक के खिलाफ शिकायत दी है हमारे द्वारा जांच टीम गठित की गई है, यदि शिकायत सही पाई गई तो उचित कार्यवाही की जाएगा। यदि को शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं में यदि हितग्राही मूलांक कार्य में कोई डिमांड करता है तो तत्काल शिकायत करें।