कोरबा : जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है, जहा एसईसीएल (साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड) के अधिकारी और कर्मचारी नकली पुलिस बनकर बायपास मार्ग पर भारी वाहनों से अवैध वसूली कर रहे थे। कटघोरा पुलिस ने सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
बता दें कि 14 सितम्बर की तड़के 3 से 4 बजे के बीच ट्रक मालिक अफसर अंसारी के ड्राइवर हार्दिक अंसारी ने कटघोरा थाना में शिकायत दर्ज कराई कि उनकी ट्रक सीजी 12 बीजे 6068 रायपुर से चावल लोड कर बिहार जा रही थी। ढेलवाडीह बायपास पर एक बोलेरो सीजी 12 बीजी 9852 ने सायरन बजाते हुए उनकी ट्रक को रोक लिया। बोलेरो से पांच लोग उतरे और खुद को टीआई और पुलिस बताकर ड्राइवर को धमकाने लगे। उन्होंने ड्राइवर के कागजात जांचने के बाद भी उसे जबरदस्ती बाहर निकालने की कोशिश की और पैसे की मांग की। पैसे न देने पर उन्होंने उसे जेल भेजने की धमकी दी और 2000 रुपये नगद और मोबाइल छीन लिया।
जिससे कटघोरा पुलिस मौके पर पहुंची और पांच लोगों को पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपियों में चार एसईसीएल के अधिकारी और कर्मचारी हैं, जबकि एक अन्य आरोपी भी शामिल है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में मुकेश केशरवानी 36 वर्ष निवासी केरा रोड, थाना शिवरीनारायण, अभिषेक मीणा 26 वर्ष निवासी आदर्श नगर, विकास मीणा 28 वर्ष निवासी सनसिटी, राजस्थान, दिलीप कुमार यादव 25 वर्ष निवासी सिंघाली बस्ती कोरबा व हरप्रसाद पटेल 27 वर्ष निवासी बलगी कोरबा है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।