रायपुर : रायपुर रेल्वे स्टेशन पर अवैध रूप से गांजा ले जाते हुए 2 तस्कर को जीआरपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 35 किलो गांजा और 1 देशी पिस्टल समेत 2 जिंदा कारतूस भी बरामद कर लिया है। जब्त गांजे की कीमत करीब 3 लाख रुपए का है। अहमदाबाद निवासी तस्कर मोहम्मद समीर और अंसारी साबिर हुसैन को जीआरपी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुरी अजमेंर एक्सप्रेस की बी-2 बोगी में उडीसा के कांटाभांजी से अहमदाबाद गांजा तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई रायपुर जीआरपी पुलिस ने की है।