बलरामपुर:- एक बड़ी घटना सामने आयी है। जिले के कुसमी थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। हर्री गांव की एक युवती की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी चंदर सोनवानी युवती का पीछा करता था और उससे फोन पर बात करने का दबाव डालता था। इंकार करने पर उसने युवती की जान ले ली। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
यह घटना 12 अगस्त की है। कुसमी थाना क्षेत्र के हर्री गांव निवासी मनरूप लकड़ा सुबह खेत में काम करने के लिए घर से निकले थे। दोपहर में वे भैंस चराने चले गए और उनकी बेटी हेमंती लकड़ा (20) घर पर अकेली थी। शाम लगभग 5 बजे जब वे घर लौटे तो देखा कि उनकी बेटी खून से लथपथ पड़ी है। नजदीक से जांच करने पर स्पष्ट हुआ कि उसकी बेरहमी से चाकू मारकर हत्या कर दी गई है।इस घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। कुसमी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।