बालोद:- बालोद पुलिस ने गौ तस्करी के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की है. इस कार्रवाई के तहत 205 मवेशियों को जंगल के रास्ते ले जा रहे तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. उनके कब्जे से मवेशियों को छुड़ाया गया है.
गौ सेवकों की सूचना के बाद कार्रवाई: बालोद पुलिस को यह सफलता गौ-सेवकों से मिली सूचना के बाद हासिल हुई. बालोद पुलिस को सूचना मिली कि तीन लोग बड़ी संख्या में मवेशियों को पैदल हांकते हुए ले जा रहे हैं. सूचना मिलने पर एसडीओपी बालोद और थाना प्रभारी बालोद की टीम ने गौ सेवकों के साथ चिरईगुड़ी गांव से मुजगहन की ओर जाने वाले नहर किनारे के रास्ते पर घेराबंदी की. यहां टीम ने तीन लोगों को क्रूरतापूर्वक मवेशियों को हांकते हुए पकड़ा. इन मवेशियों में 100 गायें, 40 बछिया, 55 बछड़े और 10 बैल शामिल थे.
मवेशियों को ओडिशा में बेचने का प्लान: पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे इन लावारिस मवेशियों को कलंगपुर, फुण्डा और हल्दी गांवों से इकट्ठा करके जंगल के रास्ते कोंडागांव ले जा रहे थे, ताकि उन्हें ओडिशा में बेचा जा सके. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक बाइक भी जब्त की है.