कवर्धा: कबीरधार जिले में अजीबो गरीब मामला केस सामने आया है. यहां एक आरक्षक ने पहली पत्नी के रहते दूसरी शादी रचा ली. अब पहली पत्नी और दूसरी पत्नी के बीच विवाद इतना बढ़ गया है कि मामला थाने तक जा पहुंचा. पत्नी पत्नी का आरोप है कि उसके पति के खिलाफ दूसरी पत्नी ने झूठे और फर्जी ब्लैकमेल के मामले दर्ज कराए हैं. इधर शिकायत थाने तक जैसे ही पहुंची दो शादियां करने वाला आरक्षक फरार हो गया है. पुलिस अब अपने ही विभाग के फरार आरक्षक की भी तलाश कर रही है.
आरक्षक ने कर रखी है 2 शादियां: आरोपी आरक्षक कबीरधाम जिले में पोस्टेड है. आरोप है कि पहली पत्नी के रहते हुए उसने दूसरा विवाह किया. अब आरक्षक की दूसरी पत्नी ने आरक्षक पर शिकायत दर्ज कराई है. आरक्षक की पहली पत्नी का कहना है कि उसके साथ काम करने वाली उसकी सहेली से उसके पति की दोस्ती हो गई.
पहले की दोस्ती फिर की पैसों की मांग: दोस्ती जब बढ़ी तो आरक्षक की सहेली ने घर आना जाना शुरु कर दिया. आरक्षरक ने पत्नी की सहेली से फोन पर बात करनी शुरु कर दी. दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हो गई. आरक्षक की पहली पत्नी का आरोप है कि उसकी सहेली ने कुछ दिनों बाद उसके पति को ब्लैकमेल करना शुरु कर दिया. आरोप है कि सहेली ने दबाव बनाकर आरक्षक से शादी कर ली. पीड़ित के मुताबिक दोनों ने मंदिर में जाकर शादी की. शादी के बाद दूसरी बीवी ने आरक्षक को ब्लैकमेल करना शुरु कर दिया. आरक्षक की पहली पत्नी का आरोप है कि दूसरी बीवी ने उसके पति से मोबाइल फोन, स्कूटी खरीदने के लिए पैसों की मांग करनी शुरु कर दी.
पहली पत्नी पहुंची एसपी से मदद मांगने: आरक्षरक की पहली पत्नी अब मदद और न्याय की मांग को लेकर एसपी दफ्तर पहुंची है. पीड़िता ने एसपी और कलेक्टर से मदद की मांग की है. पीड़ित ने अपनी शिकायत में कहा कि उसकी सहेली ने उसके पति को अपने जाल में फंसाकर उससे लाखों की नकदी वसूल की है. पीड़ित ने पुलिस के सामने बताया कि उसके पास पैसों की वसूली के सारे सबूत भी मौजूद हैं.
आरक्षक के खिलाफ थाने में शोषण का मामला दर्ज: पीड़ित पहली पत्नी का आरोप है कि शुरुआत में उसका पति उसे पैसे देता रहा लेकिन जब महिला का लालच बढ़ता गया तो वो लोग परेशान हो गए. पीड़ित की शिकायत है कि उसके पति के खिलाफ दूसरी बीवी ने थाने में झूठी शिकायत भी शारीरिक शोषण का दर्ज करा दिया. शिकायत दर्ज होने पर आरोपी आरक्षक भी फरार हो गया. पीड़ित पहली पत्नी का कहना है कि उसके पति की दूसरी पत्नी काफी चालक है और उसके चक्कर में दो युवक पहले ही उससे तंग आकर आत्महत्या कर चुके हैं.