भिलाई :- पुलिस ने नशे का अवैध कारोबार करने वाले तीन युवकों को दबोचा है. जिसमें फरार गैंगस्टर दीपक नेपाली का भाई भी शामिल है.भिलाई नगर सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी बताया कि 32 एकड़ हाउसिंग बोर्ड भिलाई में हेरोइन (चिट्टा) के साथ तीन युवकों को पकड़ा गया है. मकान नंबर 7/12 अटल आवास 32 एकड़ हाउसिंग बोर्ड निवासी दीपक नायक, एचआईजी 28/53 कालीबाडी चौक हाउसिंग बोर्ड निवासी वैभव सोनी, कैम्प-1 18 नंबर रोड भिलाई निवासी लुकेश कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया है.
आरोपियों के पास से हेरोइन जब्त : पुलिस के मुताबिक तीनों के पास से 10.55 ग्राम हेरोइन, 2 मोबाइल, 1 कार जब्त की है. जब्त की गई हेरोइन की कुल कीमत 9 लाख 51 हजार 200 रूपए है. टीम मुखबिर की सूचना पर दबिश देने के लिए मौके पर पहुंची थी.
आरोपी लुकेश कुमार सिंह फरार गैंगस्टर दीपक नेपाली का भाई है. जबकि एक आरोपी कांग्रेसी नेता हरिओम सोनी का बेटा शिवम सोनी है. इसके पहले भी शिवम को जामुल पुलिस ने चिट्टा मामले में गिरफ्तार किया था.