दुर्ग:- भिलाई-3 रेलवे स्टेशन से जामुल सीमेंट कंपनी जाने वाली साइडिंग लाइन पर डबरापारा रेल लाइन के पास गुरुवार एक बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में एक कॉलेज का छात्र गंभीर रूप से झुलस गया. छात्र की हालत नाजुक बनी हुई है.
कैसे हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, खुर्सीपार बालाजी नगर निवासी 18 वर्षीय कॉलेज छात्र जी. श्याम और उसका दोस्त शिवम गुरुवार दोपहर को साइडिंग लाइन के पास घूम रहे थे. दोनों दोस्त मजाक मजाक में एक दूसरे पर चप्पल फेंकने लगे. इसी दौरान श्याम की चप्पल खड़ी मालगाड़ी की छत पर गिर गई. अपनी चप्पल उतारने वह ट्रेन की छत पर चढ़ गया. इसी दौरान वह ऊपर से गुजर रही हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गया. तेज झटके से वह बेहोश होकर नीचे गिर पड़ा.
छात्र की हालत नाजुक, सेक्टर 9 में चल रहा इलाज
घटना के बाद साथी शिवम ने तुरंत ट्रेन मैनेजर (गार्ड) प्रवीण कुमार को जानकारी दी. सूचना मिलने पर भिलाई तीन आरपीएफ, स्थानीय लोग और एंबुलेंस मौके पर पहुंचे. गंभीर रूप से झुलसे श्याम को दुर्ग जिला अस्पताल रवाना किया गया. परिजनों को जानकारी दी गई. प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए सेक्टर-9 अस्पताल रेफर किया गया. जहां बर्न यूनिट में युवक का इलाज जारी है. डॉक्टरों के अनुसार, श्याम 80 प्रतिशत से ज्यादा झुलस गया है. उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.

